आगरा

ऑपरेशन लंगड़ा में UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई; हत्या, लूट और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान तेजी से जारी है। बीती रात विभिन्न जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच कई मुठभेड़ हुईं, जिनमें कई इनामी और वांछित अपराधी पकड़े गए। इस दौरान कई आरोपी गोली लगने से घायल हुए और पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, नकदी और चोरी का सामान बरामद किया।
UP Police Operation Langda Nets Multiple Criminals (Representative Photo Canva)

यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा में कई अपराधी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो: Canva)

Operation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है, जिसके तहत बीती रात कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आगरा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में एक 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश और हत्या का आरोपी प्रेम सिंह गिरफ्तार हुए। दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, खोखा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए। ये मुठभेड़ थाना ढौकी और थाना बमरौली कटारा क्षेत्रों में हुईं।

प्रयागराज में लूट के आरोपियों फैज, अल्तमस और आलीशान के साथ पुलिस की मुठभेड़ में तीनों को गोली लगी। पुलिस ने उनके पास से 4 लाख 50 हजार रुपये, दो बाइक और एक तमंचा बरामद किया। यह कार्रवाई फाफामऊ थाना क्षेत्र के गंगानगर जोन में हुई। मुजफ्फरनगर में नाबालिग से रेप के मामले में फरार एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। वहीं, वाराणसी में चैन स्नेचिंग और बाइक चोरी के आरोपियों से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ और उसका साथी फरार हो गया। मौके से चोरी की बाइक बरामद की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited