आगरा

Shri Krishna Janmashtami: आज कान्हा का जन्मोत्सव, कैसी है मथुरा-वृंदावन में व्यवस्था? भूलकर भी साथ न ले जाएं ये चीजें

Shri Krishna Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। कान्हा के जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। पर भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है।
Shri Krishna Janmashtami Celebration in Mathura

मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (फोटो-@jiya_9006)

मथुरा : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस अवसर पर भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।

यह भी पढ़ें - Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi: श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी... यहां देखें जन्माष्टमी स्पेशल कान्हा जी का प्रिय भजन

योगी आदित्यनाथ बाद में पांचजन्य सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मथुरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह संतों का सम्मान भी करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर एक वृत्तचित्र भी देखेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मथुरा की तरह ही वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है। इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

न्यूज एजेंसी भाषा के हवाले से अधिकारियों के मुताबिक हर मार्ग पर जगह-जगह पर अवरोधक लगा दिए गए हैं जहां तैनात पुलिस एवं पीएसी के जवान किसी भी अवांछित व्यक्ति के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सजग दिख रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जाने के लिए मुख्य द्वार के स्थान पर उत्तरी द्वार (गोविंद नगर वाला) प्रयोग किया जा रहा है और निकासी के लिए मुख्य द्वार प्रयोग किया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वाच, आदि कोई भी इलैक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से कहा है कि वे दर्शन करने के लिए जाते समय अपने जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर, छाता जैसी किसी भी वस्तु को ले जाने का प्रयास न करें, अपने ठहरने के स्थान पर ही इन चीजों को सुरक्षित छोड़ कर जाएं, क्योंकि वापसी में उसे दूसरी ओर से निकलना पडेगा और इतनी भीड़ में दुबारा कई किमी का चक्कर लगाकर प्रवेश मार्ग पर पहुंचना दूभर हो जाएगा। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘ब्रजधाम डाट को डाट इन’ नाम से एक वेबसाइट भी चालू की जिसे उन्हें मथुरा आने पर मंदिरों, रास्तों, प्रतिबंधों आदि के बारे में तमाम सूचनाएं उपलब्ध हो जाएंगी और वे रास्ते खोजने में भी उसकी सहायता ले सकते हैं।

कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत प्रात: श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शोभायात्रा के साथ हुई जिसमें तीन-चार सौ लोक कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते चल रहे थे। यह शोभायात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कालोनी एवं पोतरा कुण्ड होती हुई पुन: मुख्य द्वार पर ही आकर संपन्न हुई। इस उत्सव के मद्देनजर रेल परिवहन, सड़क परिवहन से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited