भोपाल

मध्य प्रदेश के धार में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से 3 मजदूरों की मौत

Dhar Gas Leak: मध्य प्रदेश के धार जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर फैक्ट्री में रसायन टैंक की सफाई कर रहे थे तभी अचानक जहरीली गैस के रिसाव की वजह से उनकी मौत हो गई।
Death

केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से 3 मजदूरों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: iStock)

Dhar Gas Leak: मध्य प्रदेश के धार जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर फैक्ट्री में रसायन टैंक की सफाई कर रहे थे तभी अचानक जहरीली गैस के रिसाव की वजह से उनकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित श्री सागर लूब्रीकेंट ऑयल में हुई। धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया की इस हादसे में 30 वर्षीय सुशील कुमार, 35 वर्षीय दीपक और 32 वर्षीय जगदीश की मौत हो गई तथा तीनों के शव इंदौर के महराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 'RJD या कांग्रेस का क्या लेना...', हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर बोले तेजस्वी यादव

डावर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के संबध में जब कंपनी के प्रबंधक लोकेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संयंत्र में काम करने के दौरान अचानक गैस लीकेज हुई, जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे, जिससे वे भी इसकी चपेट में आ गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited