भोपाल

MP Weather: मानसून में झमाझम बरस रहे बदरा, आज सभी जिलों में अलर्ट जारी; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

MP Ka Mausam (एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 28-August-2025 भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उज्जैन, इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। एमपी में कल भी बारिश का अनुमान जताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

MP Ka Mausam (एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 28-August-2025: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा। लेकिन अब प्रदेश में मानसून का प्रभाव कुछ कमजोर पड़ गया है। हालांकि अभी भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम दिखाई दिया। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और श्योपुर में कहीं–कहीं तेज बारिश हुई। इसके विपरीत प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही। शाम के समय हल्के बादल आसमान में छाए गए। एमपी में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं:

एमपी में बारिश का अलर्ट (AI Image)

एमपी में आज और कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। जिनमें खरगोन, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम शामिल हैं। कल यानी शुक्रवार को भी एमपी के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना है। साथ ही उज्जैन और इंदौर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश होने का भी अनुमान है।

MP के इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, दतिया, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सिवनी और पांढुर्णा।

End Of Feed