भोपाल

मेरी हत्या कराना चाहती है BJP, CM मोहन के इशारे पर अटैक? जीतू पटवारी ने हमले के बाद लगाए गंभीर आरोप

जीतू पटवारी के काफिले को रोक कर हमला करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पटवारी ने सीएम मोहन यादव के इशारे पर हमला होने का आरोप लगया है।
Attack on Jitu Patwari

रतलाम में जीतू पटवारी पर हमला

रतलाम : जिले में वोट अधिकार यात्रा के दौरान एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफीले पर हमले की कोशिश की गई। रोड शो के दौरान उन्हें धाकड़ समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाए। कई लोग गाड़ी के बोनट पर चढ़कर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा भी फूट गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पटवारी ने अपने बयान को लेकर धाकड़ समाज से माफी मांग ली है।

वहीं हमले का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाफ आस्तीन के लाइनिंग वाले शर्ट पहने हुए युवक द्वारा जीतू पटवारी के वाहन पर हाथ से मुक्का मार कर कांच तोड़ने का प्रयास किया गया। रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर हमला करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल, पुलिस ने की अज्ञात लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बीजेपी पर लगाए आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि भाजपा नेता की सय पर पर हमला किया गया है। जब काले झंडे दिखाए जा रहे थे उस वक्त कुछ लोग लाठी डंडे भी हाथों में लिए थे। पटवारी का आरोप है कि बीजेपी उनकी हत्या कराना चाहती है।

दरअसल , रविवार को रतलाम में 'वोट चोर गद्दी छोड़' यात्रा में शामिल होने जीतू पटवारी अपने वाहन से आ रहे थे। तभी रतलाम के ग्राम मांगरोल में कुछ लोगों द्वारा पटवारी को काले झंडे दिखाए और पटवारी के वाहन पर पथराव किया। पटवारी का कहना है कि मुझ पर भाजपा के नेताओं द्वारा हमला कराया गया है। मुझ पर भाजपा इसलिए हमले कर रही है क्योंकि मैं नशे के खिलाफ बोल रहा हूं। मेरे पुतले जलाए जा रहे हैं मुझे काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, मुझे डराने की कोशिश मोहन यादव के कहने पर की जा रही है । पर मैं डरने वाला नहीं हूं।

युवक कांग्रेस प्रदेश माह सचिव किशन सिंगाड़ ने रतलाम के स्टेशन रोड़ थाने पर पहुंच हमला करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता किशन सिंगाड़ की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारी किशन सिंगाड़ के द्वारा रिपोर्ट लिखाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited