कलेक्टर vs MLA: विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर की शिकायत

विधायक ने चिट्ठी लिखकर की कलेक्टर की शिकायत (फोटो - Narendra Singh Kushwah Facbook)
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। विधायक ने कलेक्टर पर खराब व्यवहार और अपमानित करने का आरोप लगाया है। यह आरोप लगाते हुए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर को एक चिट्ठी भी लिखी है। विधायक का कहना है कि जब वे किसानों की समस्याओं पर बात कर रहे थे, तब कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी और उंगली दिखाकर उनका अपमान किया। इस घटना राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक कुशवाह ने किसानों को खाद न मिलने और अवैध माइनिंग के आरोप लगाकर कलेक्टर बंगले का तीन घंटे तक घेराव किया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में कलेक्टर उंगली दिखाते हुए दिख रहे हैं, जबकि विधायक गुस्से में मुक्का तानते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद राजस्व अधिकारियों ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेजा।
राजनीतिक तनाव और आगे की मांग
राजस्व अधिकारियों ने अपने ज्ञापन में विधायक पर कलेक्टर बंगले में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया है और कहा है कि इस तरह के व्यवहार से प्रशासनिक अधिकारियों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इस विवाद के बाद, भिंड के बीजेपी जिला अध्यक्ष और मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, हालांकि इसे एक सामान्य मुलाकात बताया गया। यह घटना भिंड में राजनीतिक तनाव का कारण बन गई है और सभी पक्षों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited