भोपाल

दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में इंजन फेलियर का खतरा, विमान को सुरक्षित कराया गया लैंड; बड़ा हवाई संकट टला

दिल्ली-इंदौर फ्लाइट के एक इंजन में खराबी आने के बाद इसे शुक्रवार को सुरक्षित इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट में चालक दल समेत 161 यात्री मौजूद थे, सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। विमान को सुबह 09:55 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया।
flights

सांकेतिक फोटो (istock)

Indore News: दिल्ली से शुक्रवार को इंदौर आ रहे एक प्राइवेट एयरलाइन की फ्लाइट में एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। जिसके बाद इसे देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारा गया। विमान में सवार सभी 161 यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने इंजन में गड़बड़ी की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘पैन-पैन’ संकेत भेजकर दी। जिसके बाद विमान को एहतियात के साथ निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से सुरक्षित लैंड कराया गया।

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस वायुयान को इंदौर के हवाई अड्डे पर सुबह 09:55 बजे उतारा। निर्धारित समय के मुताबिक इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था।" उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

क्या होता है पैन-पैन का मतलब

सेठ ने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को ‘पैन-पैन' संकेत भेजा। जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत हवाई अड्डे पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए। 'पैन-पैन', अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है। विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है। जब कोई पायलट 'पैन-पैन' संकेत भेजता है, तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या 'ग्राउंड सर्विस' से तुरंत मदद चाहिए।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited