भोपाल

Gwalior: रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश में जुटे, परिवार ने लगाए शहर भर में पोस्टर; सीएम से मदद की उम्मीद

ग्वालियर में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर रामकुमार शर्मा अपनी 61 वर्षीय पत्नी पद्मा शर्मा की खोज में जुटे हैं, जो 31 अगस्त से लापता हैं। पुलिस की मदद न मिलने पर उन्होंने खुद शहर भर में पोस्टर लगाकर तलाश शुरू की है। अब उन्होंने रोते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है।
Retired deputy commissioner in search of his wife

पत्नी की तलाश में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर

Gwalior Missing Wife Case: ग्वालियर में एक रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर अपनी गुमशुदा पत्नी की खोज में लगे हुए हैं। पत्नी को ढूंढने के लिए वह परिवार के साथ मिलकर शहर के विभिन्न हिस्सों में खुद पोस्टर लगा रहे हैं। रामकुमार शर्मा ने ग्वालियर पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाया है, और इस वजह से उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से व्यक्तिगत मदद की गुहार लगाई है। रामकुमार शर्मा, जो ट्राइबल वेलफेयर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद से रिटायर्ड हैं, गोविंदपुरी इलाके में रहते हैं और अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश कर रहे हैं।

31 अगस्त की सुबह घर से निकली थीं

रामकुमार शर्मा की 61 वर्षीय पत्नी, पद्मा शर्मा, 31 अगस्त की सुबह घर से निकली थीं और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद रामकुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर का आरोप है कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजने में पर्याप्त मदद नहीं कर रही है। इस वजह से वह खुद सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई न होने से हताश होकर रामकुमार शर्मा अपने परिवार के साथ शहर के चौक-चौराहों, मुख्य बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गुमशुदा पत्नी के पोस्टर लगाकर खोजबीन में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

पत्नी की खोज में लगे रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर रामकुमार शर्मा पैदल ही शहर भर में तलाश कर रहे हैं। उन्होंने रोते हुए और नम आंखों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई। रामकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पद्मा शर्मा के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार परेशान है और वह मानसिक रूप से भी थोड़ी अस्वस्थ हैं। वहीं, CSP रॉबिन जैन ने कहा कि रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस ने पद्मा शर्मा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस अब परिवार द्वारा दी गई जानकारी और CCTV फुटेज के आधार पर उनकी खोजबीन कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मकरंद काले author

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited