भोपाल

दिग्विजय-कमलनाथ में जुबानी जंग, पटवारी परेशान, कहा- आज तक समझ नहीं पाया दोनों की केमेस्ट्री

FollowGoogleNewsIcon

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर 5 साल पुराना जिन्न बाहर निकल आया। जब महज़ 15 महीने में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। अब कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के सरकार गिराए जाने की अलग-अलग वजहें बताकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। एक बार फिर से 5 साल पुराना सरकार गिरने का जिन्न बाहर आ गया है, जाहिर है पुरानी चर्चाएं दोबारा छिड़ने से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी परेशान हैं।

jitu patwari

दरअसल 2018 में कांग्रेस 15 साल के राजनीतिक वनवास के बाद सत्ता में लौटी थी लेकिन यह वापसी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। महज़ 15 महीने बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में चले गए और कमलनाथ सरकार गिर गई।

एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने इसे कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पर्सनल लड़ाई बताया और कहा कि इसी वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई। इस पर कमलनाथ ट्वीट करके तुरंत पलटवार किया और कहा कि सरकार इसलिए गिर गई थी, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया यह समझते थे कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं।

End Of Feed