भोपाल

भोपाल में गणेश चतुर्थी पर लोकल अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, नहीं होगा कोई काम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस वर्ष चार लोकल अवकाश की घोषणा की गई है। इसका तीसरा अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन दिया गया है। यहां किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यालय नहीं खुले रहेंगे और किसी भी तरह का कामकाज नहीं किया जाएगा।
Ganesh Chaturthi

भोपाल में गणेश चतुर्थी पर लोकल अवकाश (फोटो - AI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) की तैयारी जोरों पर हैं। इस अवसर पर शहर में लोकल हॉली-डे रहेगा। जानकारी के अनुसार, इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं किया जाएगा। लोग अपने-अपने घर में त्योहार को धूमधाम से मना सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल भोपाल में चार लोकल हॉली-डे घोषित किए गए हैं, जिस दौरान जिले में स्थित सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और किसी भी प्रकार का काम नहीं किया जाएगा। इस दौरान न ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो और न ही रजिस्ट्रार के ऑफिस खुलेंगे। आइए आपको इन अवकाश के बारे में बताएं -

भोपाल में इन चार दिन रहेगा लोकल अवकाश

मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में इस साल चार दिन लोकल अवकाश घोषित किया गया है। पहला अवकाश मकर संक्रांति 14 जनवरी को था। दूसरा अवकाश रंगपंचमी 19 मार्च को दिया गया था और अब तीसरा अवकाश गणेश चतुर्थी के दिन यानी 27 अगस्त को रहेगा। उसके बाद चौथा लोकल अवकाश भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर को रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बंद रहंगे। जानकारी के लिए बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन परि बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited