भोपाल

MP News: नर्मदापुरम के पावरग्रिड इलाके में मादा तेंदुए की दहशत, स्कूल में 10 दिन की छुट्टी, शुरू हुई ऑनलाइन क्लास

एमपी के नर्मदापुरम जिले के इटारसी पथरौटा स्थित पावरग्रिड इलाके में मादा तेंदुए की बढ़ती मूवमेंट के कारण पूरे एरिया में दहशत का माहौल है। तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए स्कूल को 10 दिन के लिए बंद किया गया है और 4 सितंबर से 10 सितंबर तक बच्चों को छुट्टियां दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

नर्मदापुरम जिले के इटारसी पथरौटा स्थित पॉवरग्रिड इलाके में लगातार मादा तेंदुए के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है। लगातार तेंदुए के दिखाई देने से पूरा पॉवर ग्रिड इलाका दहशत में है। वहीं मादा तेंदुए के शावक का शव मिलने के बाद से पावर ग्रिड के अधिकारी कर्मचारी और दहशत में आ गए है। पॉवर ग्रिड परिसर में स्थित श्री टैगोर विद्या स्कूल में 4 सितंबर से 10 दिनों के लिये अवकाश घोषित कर दिया गया है। 10 दिनों तक स्कूल के टीचरों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। आस पास के गांव के लोगों भी भारी दहशत है, वन विभाग के अफसरों को निर्देश पर गांव के लोगों ने शाम 6 बजे के बाद गांव के बाहर निकलना बंद कर दिया है। रात में गांव के लोगों को अपने जानवरों के लिए पहरेदारी भी करनी पड़ रही है।

तेंदुए की दहशत

तेंदुए के कारण 10 दिन स्कूल में लॉकडाउन

पावर ग्रिड इलाके में मादा तेंदुए के कारण स्कूल में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है और 4 सितंबर से 10 दिनों के लिए बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। वर्तमान में स्कूल के गेट पर प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए है, जो अभी तक सुबह गेट खोलकर पूरे कमरों की जांच करने के बाद स्कूल में बच्चों और टीचरों को प्रवेश दे रहे थे। सिक्योरिटी गार्डों के हाथों में रायफल भी दी गई है। वहीं पूरे परिसर पर सिक्योरिटी गार्ड और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी नजर बनाए हुए है।

मादा तेंदुए के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल

मादा तेंदुए का दिखाई देना और मादा तेंदुए का मृत शावक मिलने से पावर ग्रिड में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी दहशत में नजर आ रहे है। सूरज डूबने के बाद परिसर में रहने वाले आवासों से लोगों ने निकलना बंद कर दिया है। बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। पॉवर ग्रिड प्रबंधक ने कहा कि जब तक तेंदुए को नही पकड़ा जाता है। तब तक शाम के समय घर से नहीं निकलने के आदेश दिये गए है। इसकी साथ ही वन विभाग की टीम ने भी मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए पिंजरों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। वर्तमान में वन विभाग द्वारा जहां जहां तेंदुए का मूवमेंट हो रहा है उन स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए है। वन विभाग की टीम भी पूरे तरह से पावर ग्रिड में मुस्तैद है।

End Of Feed