भोपाल

सीएम मोहन यादव की बड़ी पहल; मध्य प्रदेश ने भेजी बाढ़ प्रभावित छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपये की मदद और राहत सामग्री

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानवीय पहल करते हुए 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और राहत सामग्री भेजी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश हर हाल में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Chhattisgarh Flood Relief 2025: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस मुश्किल समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए छत्तीसगढ़ की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ भेजी है। डॉ. यादव ने कहा कि संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्य का साथ देना हमारा कर्तव्य है। मध्य प्रदेश, हर आपदा में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है और हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह भावना है कि देश की सभी सरकारें मिलकर जनता के हित में कार्य करें, विशेष रूप से आपदा के समय।

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो: ANI)

5 करोड़ रुपये की सहायता

जैसे ही छत्तीसगढ़ में बाढ़ की स्थिति की जानकारी मिली, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि वहां किसी भी जरूरी संसाधन की कमी न हो। इस बारे में सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है और छत्तीसगढ़ को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे समय में पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये की राशि छत्तीसगढ़ को प्रदान की है, ताकि वहां राहत कार्यों में कोई बाधा न आए।

मध्यप्रदेश हमेशा छत्तीसगढ़ के साथ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आर्थिक सहायता के साथ-साथ आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन भी छत्तीसगढ़ भेजी गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है और मध्य प्रदेश सरकार आसपास के क्षेत्रों की स्थिति पर भी पूरी नजर बनाए हुए है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना यही है कि संकट की घड़ी में सभी सरकारें आपसी समन्वय के साथ जनहित में काम करें। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में मध्य प्रदेश पूरी मजबूती के साथ उनके और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खड़ा है।

End Of Feed