भोपाल

गणेश चतुर्थी बना सद्भावना की मिसाल, रतलाम की जेल में मुस्लिम कैदी भी बना रहे भव्य गणेश प्रतिमाएं

मध्य प्रदेश में रतलाम के सर्किल जेल में बंदियों द्वारा बनाई जा रही गणपति की मूर्तियां चर्चा में है। खास बात यह है कि इन मूर्तियों को गढ़ने में कुछ मुस्लिम बंदी भी है जो गणपति की बेहद आकर्षक और सुंदर प्रतिमा बना रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

रतलाम: 27 अगस्त यानी आज से गणपति बप्पा के उत्सव का आगाज हो गया है। इस बीच देश के कई हिस्सों में स्थित भव्य पंडालों और गणपति की मूर्तियों की जहां चर्चा हो रही है उसमें मध्य प्रदेश के रतलाम के सर्किल जेल के कैदियों द्वारा बनाई जा रही गणपति मूर्तियों की भी चर्चा है।

रतलाम सर्किल जेल में ेबंदी सलमान जो गणपति की मूर्ति बनाता है (PHOTO- टाइम्स नाउ नवभारत)

रतलाम की सर्किल जेल में बंदियों द्वारा पिछले 25 दिनों से गणेश मूर्तियां बनकर तैयार की जा रही है । मूर्तियां बेहद सुंदर और आकर्षक है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। सर्किल जेल के इन बंदियों की बनाई गई मूर्तियों को घर ले जाकर लोगों लोग स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।

रतलाम की सर्किल जेल के जेलर ने बताया कि जिला सर्किल जेल में बंद बंदियों द्वारा पिछले 25 दिनों से गणेश मूर्तियां बनाई गई हैं । इनमें मुस्लिम बंदियों द्वारा भी कई गणेश जी की मूर्तियां बनाई गई हैं और मुस्लिम बंदियों की आस्था भी गणेश मूर्तियां बनाने में दिखाई दी। सर्किल जेल में बंद बंदी सलमान ने कई सुंदर गणेश मूर्तियां बनाई हैं ।

End Of Feed