भोपाल

Rewa Video: रीवा में युवकों की दादागिरी, पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर दूर तक घसीटा

Rewa News: एमपी के रीवा में कार सवार युवक और एक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। मामूली बहस पर युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, फिर उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया। टक्कर से पुलिसकर्मी उछलकर बोनट पर गिरे, जिसके बाद कार सवार युवक उन्हें घसीटते हुए दूर तक ले गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।

FollowGoogleNewsIcon

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में कार सवार युवकों की दादागिरी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार दो युवकों ने मामूली विवाद के चलते पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी बोनट पर उछलकर गिर गए। युवक कार रोकने की बजाए उसे दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। गनीमत यह रही कि इस पूरी घटना में पुलिसकर्मी की जान बच गई, क्योंकि वह टायर के नीचे आने से बचे और बोनट पर गिरे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे व्यस्त इलाके शिल्पी प्लाजा का है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मारपीट के बाद पुलिसकर्मी को बोनट पर दूर तक घसीटा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में तैनात पुलिसकर्मी अतुल पांडेय किसी काम के चलते शिल्पी प्लाजा गए हुए थे। घर वापसी के दौरान उनकी बाइक के सामने एक कार आ गई और उसमें सवार युवक से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते ही युवक ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट शांत होने के बाद जैसे ही पुलिसकर्मी अतुल वहां से जाने लगे, तभी कार सवार ने उन पर कार चढ़ा दी और अतुल कार के बोनट पर गिर गए। कार चालक गाड़ी रोकने की बजाए उन्हें दूर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान ध्रुव श्रीवास्तव और आदित्य केशरवानी के रूप में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed