भोपाल

MP: सरकारी नौकरी का झांसा देकर की लाखों की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दंपत्ति पर किया हमला, फिर रेता खुद का गला

MP News: एमपी के सिवनी में एक युवक सरकारी नौकरी के लिए दंपत्ति से पैसे लिए थे। उसके बाद वह दंपत्ति को नौकरी के लिए जॉइनिंग कराने जबलपुर लेकर गया। ज्वाइनिंग न करने के बाद लौट रहे दंपत्ति ने जब पैसे वापस मांगे तो युवक ने उनपर हमला किया और फिर खुद आत्महत्या कर ली।

FollowGoogleNewsIcon

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक युवक ने पहले दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिवनी में एक युवक ने दंपत्ति पर हमला करने के बाद की आत्महत्या (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

पैसे वापस मांगने पर युवक ने किया धारदार हथियार से वार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हुई थी। मृतक की पहचान अर्षित वर्मा के रूप में की है और घायल दंपत्ति की पहचान श्रद्धा और प्रकाश ठाकुर के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि अर्षित ने दंपत्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए लिए थे। इतना ही नहीं वह दपंत्ति को जॉइनिंग के लिए जबलपुर लेकर गया था, लेकिन युवती ने जॉइनिंग नहीं की और वह जबलपुर से लौटने लगे। तभी वापसी के दौरान दंपत्ति ने अर्षित से पैसे वापस मांगे, जिसे लेकर इनके बीच विवाद हो गया।

दंपत्ति पर हमला करने का बाद की आत्महत्या

यह विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने दंपत्ति पर चाकू से वार किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद अर्षित वर्मा ने अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए प्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।

End Of Feed