भोपाल

गणेश चतुर्थी बना सद्भावना की मिसाल, रतलाम की जेल में मुस्लिम कैदी भी बना रहे भव्य गणेश प्रतिमाएं

मध्य प्रदेश में रतलाम के सर्किल जेल में बंदियों द्वारा बनाई जा रही गणपति की मूर्तियां चर्चा में है। खास बात यह है कि इन मूर्तियों को गढ़ने में कुछ मुस्लिम बंदी भी है जो गणपति की बेहद आकर्षक और सुंदर प्रतिमा बना रहे हैं।
Ratlam Jail Ganpati

रतलाम सर्किल जेल में ेबंदी सलमान जो गणपति की मूर्ति बनाता है (PHOTO- टाइम्स नाउ नवभारत)

रतलाम: 27 अगस्त यानी आज से गणपति बप्पा के उत्सव का आगाज हो गया है। इस बीच देश के कई हिस्सों में स्थित भव्य पंडालों और गणपति की मूर्तियों की जहां चर्चा हो रही है उसमें मध्य प्रदेश के रतलाम के सर्किल जेल के कैदियों द्वारा बनाई जा रही गणपति मूर्तियों की भी चर्चा है।

रतलाम की सर्किल जेल में बंदियों द्वारा पिछले 25 दिनों से गणेश मूर्तियां बनकर तैयार की जा रही है । मूर्तियां बेहद सुंदर और आकर्षक है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। सर्किल जेल के इन बंदियों की बनाई गई मूर्तियों को घर ले जाकर लोगों लोग स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।

रतलाम की सर्किल जेल के जेलर ने बताया कि जिला सर्किल जेल में बंद बंदियों द्वारा पिछले 25 दिनों से गणेश मूर्तियां बनाई गई हैं । इनमें मुस्लिम बंदियों द्वारा भी कई गणेश जी की मूर्तियां बनाई गई हैं और मुस्लिम बंदियों की आस्था भी गणेश मूर्तियां बनाने में दिखाई दी। सर्किल जेल में बंद बंदी सलमान ने कई सुंदर गणेश मूर्तियां बनाई हैं ।

सलमान ने बातचीत में बताया कि पिछले दिन सालों से रतलाम की सर्किल जेल में बंदियों द्वारा गणेश मूर्तियां बनाई जा रही हैं जो इस वर्ष भी बनाई गई हैं। हम लोग पिछले 25 दिनों से गणेश जी की मूर्तियां बना रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा दो बार हमे गणेश मूर्तियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी और अब इस जेल के बंदी गणपति की सुंदर मूर्तियों को गढ़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

संजीव कुमार दुबे author

पत्रकारिता में मेरे सफर की शुरुआत 20 साल पहले हुई। 2002 अक्टूबर में टीवी की रुपहले दुनिया में दाखिल हुआ। शुरुआत टीवी की दुनिया के उस पहलू से हुई जहां ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited