शहर

केदारनाथ हाईवे हुआ खतरनाक, मंदाकिनी के कटाव से सड़क के बीच में पड़ी बड़ी दरार; लैंडस्लाइड में कई लापता, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से रुद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी जिले में तबाही मची है। केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन व दरारें, मंदाकिनी नदी में तेज बहाव से कटाव, और कई सड़कें टूट गई हैं। अलकनंदा, मंदाकिनी व पिंडर नदियां उफान पर हैं, कर्णप्रयाग-थराली में हाई अलर्ट जारी है। SDRF और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कल रात रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से काफी नुकसान पहुंचा है। छेनागाड़ से 20 पीछे सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया है, जिसके कारण राहत व बचाव टीम पैदल ही इस कार्य के लिए निकल पड़ी है। इस बीच केदारनाथ हाईवे पर विजयनगर में मंदाकिनी नदी में काफी तेज बहाव है, जिसके चलते नदी का कटाव बढ़ गया है और इससे केदारनाथ हाईवे पर लंबी दरार देखने को मिल रही है।

केदारनाथ हाईवे पर कई जगह भारी भूस्खलन भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यहां से बहने वाली मंदाकिनी नदी में तेज बहाव के चलते कटाव भी बढ़ गया है। इसके कारण सड़क लगातार नदी में समाती जा रही है। इधर जिले के बसुकेदार तहसील में तालजामण क्षेत्र के अंदर्गत गधेरे के दूसरे छोर पर असुरक्षित क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है।

End Of Feed