शहर

Jammu News: तवी नदी हादसे के बाद सेना ने संभाला मोर्चा, 12 घंटे से कम समय में बना दिया लोहे का अस्थायी पुल

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से तवी नदी का पुल बह गया, जिससे भगवती नगर–बेलीचराना मार्ग बाधित हो गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना ने आज सुबह मोर्चा संभालकर लोहे का अस्थायी पुल बनाना शुरू किया। महज कुछ घंटों में 70% कार्य पूरा हो गया।
Tawi Bridge indian army times

भारतीय सेना ने एक दिन में बना दिया तवी नदी पर अस्थायी ब्रिज

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बारिश का प्रकोप काफी देखने को मिल रहा है। इसी दौरान जम्मू की तवी नदी में मंगलवार 26 अगस्त को आए उफान ने भगवती नगर–बेलीचराना को जोड़ने वाले पुल का एक बड़ा हिस्सा बहा गया था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए पुल पर यातायात बहाल करने का बीड़ा उठाया।

आज सुबह 6 बजे से शुरू हुआ निर्माण कार्य, दोपहर तक 70 फीसद काम पूरा हो गया। आज यानी शुक्रवार शाम तक इस पुल पर यातायात बहाल होने की संभावना है।

आज सुबह करीब 6 बजे सेना की इंजीनियरिंग यूनिट पूरी टीम और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। इसके साथ ही लोहे का अस्थायी पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में सेना ने अपनी दक्षता और तेजी का परिचय देते हुए दोपहर तक लगभग 70 फीसद पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया।

भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपदा की घड़ी में देशवासियों की पहली उम्मीद वही हैं। चाहे ऑपरेशन सिंदूर जैसे जटिल सैन्य अभियान हों या फिर प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य, सेना ने हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभाई है। जम्मू में तवी नदी पर पुल निर्माण का यह ताजा उदाहरण सेना की तत्परता और अदम्य जज्बे को दर्शाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited