चण्डीगढ़

भारी बारिश के चलते होशियारपुर में 26 और 27 अगस्त को सभी स्कूल बंद; डीएम आशिका जैन ने की घोषणा

भारी बारिश के चलते होशियारपुर में 26 और 27 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। लगातार बारिश के कारण कई मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Hoshiarpur School Closed: होशियारपुर में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने 26 और 27 अगस्त 2025 (मंगलवार और बुधवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

होशियारपुर में स्कूल बंद (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से होशियारपुर सहित पंजाब के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई है। बारिश के चलते स्कूलों की ओर जाने वाले कई मार्ग जलमग्न हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी/एलीमेंट्री शिक्षा) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।

End Of Feed