चण्डीगढ़

Punjab: पटियाला अस्पताल में दिखा भयावह मंजर, कुत्ते के मुंह में मिला बच्चे का सिर; जांच के आदेश

पटियाला शहर के एक अस्पताल में कुत्ते को एक बच्चे का कटा हुआ सिर ले जाते हुए देखा गया। इस दृश्य को देखकर हर कोई सन्न रह गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बच्चे के सिर को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है।
Dog bite

सांकेतिक फोटो (istock)

Punjab News: पंजाब के पटियाला शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मंगलवार को राजिंदरा अस्पताल के वार्ड नंबर-4 के पास कुत्ते को एक बच्चे का कटा हुआ सिर ले जाते हुए देखा गया। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सभी संभावित कोणों से इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सिर को विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है।

अस्पताल से कोई भी नवजात लापता नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और जांच के बाद जवाबदेही सुनिश्चित करेगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि अस्पताल से कोई भी नवजात शिशु लापता नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई सभी शिशु मृत्युओं का विधिवत पंजीकरण किया गया है और शवों को उचित दस्तावेजों के साथ परिवारों को सौंप दिया गया है।

डॉ. चोपड़ा ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि किसी ने शिशु के अवशेषों को बाहर से यहां फेंका होगा।’’ पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और फिलहाल मामले की व्यापक रूप से जांच चल रही है। इस बीच, पुलिस अधीक्षक (शहर) पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि राजिंदरा अस्पताल में हुई इस चौंकाने वाली घटना की गहन जांच की जा रही है।

(इनपु)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited