चण्डीगढ़

पंजाब में बाढ़ का संकट; गुरदासपुर के स्कूल में फंसे 400 बच्चे और 40 स्टाफ, प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुरदासपुर के एक नवोदय स्कूल में पानी घुसने से 400 छात्र और 40 स्टाफ मेंबर फंस गए, जिन्हें धीरे-धीरे कर बचाया गया। स्थानीय प्रशासन पर देरी और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Gurdaspur School Flood: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश का असर अब पंजाब पर भी दिखने लगा है। राज्य की कई नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बन गई है। गुरदासपुर जिले के डाबुरी गांव स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे स्कूल में मौजूद करीब 400 छात्र और 40 स्टाफ मेंबर फंस गए। हालांकि, अंत में फंसे बच्चों और अन्य लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।

बाढ़ संकट के कारण स्कूल में फंसे छात्र और कर्मचारी (प्रतीकात्मक फोटो: AI)

स्कूल के ग्राउंड फ्लोर के क्लासरूम तक पानी पहुंच गया है। यह विद्यालय गुरदासपुर से दोरांगला जाने वाली सड़क पर स्थित है, जो खुद जलमग्न हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अचानक पानी बढ़ने के कारण बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में प्रशासन को समय लग रहा है। स्थानीय लोगों और बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे के कारण अधिकारी उनके स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे, जिससे राहत और बचाव कार्य में देरी हुई।

नहीं हुई सालों से नालों की सफाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा था, तब भी बच्चों को स्कूल से घर नहीं भेजा गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल के पास बहने वाला एक नाला वर्षों से साफ नहीं किया गया है। इस वजह से बारिश का पानी बस्तियों और स्कूल परिसर की ओर बह गया। घटना के बाद गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।

End Of Feed