शहर

हिमाचल पर भारी बारिश की मार : सड़क धंसने से खाई में लुढ़का ट्रक, देखें भयावह Video

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। राज्य की कई सड़कें लैंडस्लाइड की वजह से बंद हैं। धर्मशाला से एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें सड़क धंसी और देखते ही देखते ट्रक खाई में लढ़क गया। हालांकि, यह लुढ़कर नीचे वाली सड़क पर जाकर रुक गया।

हिमाचल में इन दिनों बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से बुरा हाल है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार राज्य में लैंडस्लाइड, बादल फटने, फ्लैश फ्लड, डूबने, बिजली गिरने, करंट लगने और मौसम संबंधी अन्य घटनाओं के चलते 310 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा 20 जून से अब तक का है। SDMA ने जानकारी दी कि इस दौरान 152 लोगों की मौत तो सड़क दुर्घटनाओं में ही हुई है। इस बीच राज्य से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

राज्य के धर्मशाला में सड़क धंसने का डरावना वीडियो सामने आया है। धर्मशाला के सराह में भारी बारिश के बाद सड़क धंसने लगी और इस बीच वहां एक ट्रक फंस गया। देखते ही देखते सड़क का यह हिस्सा जिस पहाड़ पर मौजूद था, वह खिसक गया, यानी वहां लैंडस्लाइड हो गया। सड़क टूटने से ट्रक भी पलटकर खाई में गिर गया। गनीमत यह रही कि जैसे ही सड़क धंसने का अंदेशा हुआ, ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। फिर देखते ही देखते ट्रक लुढ़कर नीचे की सड़क पर पहुंच गया।

इधर शिमला के ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग-705 पर कोकूनाला के पास भी भारी लैंडस्लाइड हुआ है। लैंडस्लाइड से यहां पर कुछ दुकानों और एक राशन की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान यहां खड़ी दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। खतरे को भांपते हुए लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून के सीजन में तबाही का दौर लगातार जारी है। इस बीच चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर दवाड़ा के पास हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा है। हाईवे पर ब्यास नदी में आई बाढ़ का पानी आने से सड़क पर बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। यहां से आगे नेशनल हाईवे भी कल यानी मंगलवार 26 अगस्त से ही बंद पड़ा है। इस सड़क पर कई वाहन जाम में फंसे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited