चण्डीगढ़

पंजाब में बारिश से जनजीवन प्रभावित, नाभा, पठानकोट और गुरदासपुर बाढ़ से त्रस्त; सरकार ने तेज किए राहत-बचाव कार्य

पहाड़ों में जारी भारी बारिश के कारण पंजाब में नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हैं, जिससे निपटने के लिए पंजाब सरकार ने राहत बचाव कार्य तेज कर दिये हैं।

FollowGoogleNewsIcon

चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले कई दिनों से मानसूनी बारिश से निचले क्षेत्रों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। तराई इलाकों में बाढ़ से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन की ओर से राहत बचाब कार्य जारी हैं। आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और महिला विंग लगातार ज़मीनी स्तर पर सक्रिय हैं। नाभा से लेकर पठानकोट और गुरदासपुर तक, राहत सामग्री से भरे वाहन लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें राहत सामाग्री समेत अन्य मदद कर रहे हैं। खासकर, पानी का बहाव कम होने से पानी जनित बीमारियां फैलने की आशंका के बीच दवाइंया वितरित की जा रही हैं।

पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 'आप' ने पहुंचाई राहत सामाग्री

यूथ क्लब और महिला विंग के कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जाकर महिलाओं और बच्चों की विशेष ज़रूरतों का ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिक तौर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। मान सरकार ने प्रशासन से लेकर पूरी कैबिनेट को फील्ड पर उतारा है।

'आप' सरकार का क्या है उद्देश्य

राहत कार्यों में यूथ और महिला विंग की यह भागीदारी इस बात की गवाही है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के युवाओं और महिलाओं को सिर्फ़ मंच नहीं देती, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव का वाहक भी बनाती है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनकी मौजूदगी ने पीड़ित परिवारों को यह भरोसा दिलाया है कि पंजाब की जनता अपने लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगी। यह आपदा एक अवसर भी बन गई है, पंजाब की सामूहिक चेतना को और मजबूत करने का। मान सरकार और आम आदमी पार्टी की टीमों ने यह साबित किया है कि जब भी पंजाब पर संकट आता है, तो राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा पहले होती है।

End Of Feed