चण्डीगढ़

यहां महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने आएंगे 2100, 'लाडो लक्ष्मी' योजना का ऐसे उठाएं लाभ; डायरेक्ट करें अप्लाई

Lado Laxmi Yojna का लाभ उठाने के लिए युवती या महिला की उम्र 23 साल से अधिक होना अनिवार्य है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के लाभ के लिए महिलाओं का पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है।
Lado Lakshmi Yojna.

'लाडो लक्ष्मी' योजना'

Lado Laxmi Yojna: महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी योजनाएं लॉन्च कर रही हैं। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य की युवतियों व महिलाओं को प्रत्येक महीने 2100 रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा। अगले चरण में अन्य परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा। यह योजना 25 सितंबर से शुरू होगी। आइये जानते हैं इस योजना के लिए क्या पात्रता निर्धारित (Lado Laxmi Yojana Eligibility ) की गई है?

राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने महिलाओं के सम्मान के लिए 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी' योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Scheme) लागू करने का फैसला लिया है। 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर योजना की शुरुआत की जाएगी। सीएम सैनी ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

योजना का नाम'लाडो लक्ष्मी' योजना
लाडो लक्ष्मी' योजना2100/ माह
लाडो लक्ष्मी' योजना23 वर्ष से अधिक
लाडो लक्ष्मी' योजनाऑनलाइन
लाडो लक्ष्मी' योजना25 सितंबर 2025

किन्हें मिलेगा लाडो लक्ष्मी' योजना का लाभ?

उन्होंने कहा कि 25 सितंबर 2025 को जिन बहनों की 23 साल या उससे अधिक होगी, वे सभी योजना की पात्र होंगी। विवाहित या अविवाहित दोनों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के लाभ के लिए महिलाओं का पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है।

यह भी पढे़ं - Ladli Behna Yojana 27th Kist : 'लाड़ली बहनें' तुरंत चेक करें बैंक खाता, आ गई 27वीं किस्त; शगुन के लिफाफे में आए 1500

हालांकि, एक परिवार में महिलाओं की संख्या को लेकर कोई संख्या तय नहीं है। अगर एक परिवार में 3 पात्र महिलाएं हैं, तो तीनों को लाभ मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि अगर किसी महिला को पहले से चल रही किसी सरकारी योजना के तहत 2100 रुपए से अधिक की राशि मिल रही है, तो उसे 'लाडो लक्ष्मी' योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि स्टेज-3 और स्टेज-4 कैंसर पीड़ित मरीजों के अलावा 54 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिलाओं को अगर पेंशन मिल रही है तो उन्हें 'लाडो लक्ष्मी' योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। पहले चरण में 19 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। अगले 7 दिनों में योजना का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे करें लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन (Lado Laxmi Yojana Apply Online)

लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन के लिए पात्र महिला या युवती को योजना के लिए समर्पित हरियाणा सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर विजिट करते ही लाडो लक्ष्मी योजना लिंक पर क्लिक करें और संबंधित सही जानकारी का ब्यौरा कॉलम में भरें।

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • परिवार आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited