चण्डीगढ़

भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ में स्कूल बंद; खराब मौसम से शहर में जलभराव और यातायात जाम

चंडीगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। मोहाली के स्कूल, कॉलेज और आईटीआई/पॉलीटेक्निक मंगलवार और बुधवार को बंद रहेंगे, जबकि पंचकुला के संवेदनशील क्षेत्रों के कुछ स्कूल भी बंद रहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Chandigarh School Closed: शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। मोहाली में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई/पॉलीटेक्निक मंगलवार और बुधवार को बंद रहेंगे। पंचकुला में संवेदनशील क्षेत्रों के कुछ स्कूल भी बंद रहेंगे।

चंडीगढ़ में स्कूल बंद (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक ट्वीट में कहा गया है, "विपरीत मौसम की स्थिति को देखते हुए UT चंडीगढ़ के सभी स्कूल शैक्षणिक कार्यों के लिए 2 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे।" लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश मार्गों और व्यस्त चौराहों पर जलभराव, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और भारी यातायात जाम की स्थिति बन गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed