Punjab Weather: पंजाब में बाढ़ का कहर, उफान पर नदियां-कई गांव जलमग्न; आज 9 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट

पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट-फाइल फोटो (PTI)
Punjab Weather Today (पंजाब में आज का मौसम कैसा रहेगा) 01-September-2025: पंजाब में मौसम कहर बरपा रहा है। बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। हालांकि पंजाब को अभी आफत वाली बारिश से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में आज किन शहरों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 9 जिलों में बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। वहीं अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मोहाली और बरनाला में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, और मानसा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान सभी जिलों में बिजली गिरने और तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है।
पंजाब में कहां-कहा हुई बारिश
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अमृतसर में 18 मिमी, लुधियाना में 16.7 मिमी, पटियाला में 80 मिमी, फरीदकोट में पांच मिमी, फिरोजपुर में 4.5 मिमी, होशियारपुर में 26 मिमी, मानसा में 14 मिमी और श्री आनंदपुर साहिब में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। चंडीगढ़ में भी बारिश हुई और शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 41.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पंजाब में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान अमृतसर में 60.9 मिलीमीटर, लुधियाना में 30.4 मिलीमीटर, बठिंडा में 62 मिलीमीटर, फरीदकोट में 48.8 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 9.6 मिलीमीटर, फाजिल्का में 16.5 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 46 मिलीमीटर, मानसा में 17 मिलीमीटर, मोहाली में 2.5 मिलीमीटर और श्री आनंदपुर साहिब में 28 मिलीमीटर बारिश हुई।
पंजाब के किन जिलों में आई बाढ़
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। हरियाणा में अंबाला, नारनौल, रोहतक, पलवल, पंचकूला, सिरसा और यमुनानगर सहित कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को हरियाणा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और भारी बारिश का अनुमान जताया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited