चण्डीगढ़

पंजाब में भारी बारिश का प्रकोप जारी, नंगल हाइडल नहर पर कई जगह दरारें; खतरा बढ़ा तो प्रशासन की मदद को आए ग्रामीण

पंजाब में भारी बारिश का प्रकोप अब भी जारी है। बारिश और बाढ़ के चलते पंजाब के तमाम गांवों और खेतों में पानी घुस गया है। खेतों में पानी घुसने ले फसलें चौपट हो गई हैं। इधर रोपड़ क्षेत्र में लगातार बारिश से नंगल हाइडल नहर को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद करके इसे रिपेयर किया।

FollowGoogleNewsIcon

पंजाब के रोपड़ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने नंगल हाइडल नहर को खतरे में डाल दिया। भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा संचालित इस नहर के तटबंध नौ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तटबंधों को हुए नुकसान से नहर टूटने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और बीबीएमबी अधिकारियों की मदद से मरम्मत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से तत्काल मरम्मत की गई, जिससे संभावित बड़े हादसे को टाला जा सका। हालांकि, लगातार बारिश से हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।

नंगल नहर में कई जगह आई दरारें

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सतलुज नदी और नंगल हाइडल नहर के किनारों पर भारी बारिश के बाद हुए व्यापक नुकसान के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लिया। भाखड़ा डैम में बढ़ते जल स्तर ने स्थानीय अधिकारियों और समुदाय से तात्कालिक कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed