चण्डीगढ़

जम्मू-पंजाब में बाढ़ का कहर, भारतीय वायुसेना बनी ‘रक्षक’; हेलीकॉप्टरों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

Indian Air Force Rescue Operations: जारी भारी बारिश के कारण पंजाब और जम्मू के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं। भारतीय वायुसेना राहत और बचाव कार्यों के लिए जुटी हुई है। एयरफोर्स ने 6 हेलीकॉप्टर को राहत सामग्री और रेस्क्यू कार्यों में लगाया हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Jammu Punjab Floods: भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जम्मू और उत्तरी पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए छह हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया।साथ ही गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे से सेना के 38 और बीएसएफ के 10 जवानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इससे पहले राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का सी-130 परिवहन विमान, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम के साथ जम्मू में उतरा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बचाव कार्य में शामिल होने के लिए और अधिक परिवहन विमान तैयार रखे गए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एयरफोर्ट (Indian Air Force - X Post)

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में चौथे दिन बुधवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। हज़ारों लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला गया है। उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि वायु सेना राष्ट्रीय सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती रहेगी और जम्मू क्षेत्र तथा उत्तरी पंजाब में बढ़ते जल स्तर और विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक राहत और बचाव अभियान चला रही है।

बचाव कार्यों के लिए अतिरिक्त हेलीकॉप्टर तैयार

बयान में कहा गया, "उत्तरी क्षेत्र में निकटवर्ती ठिकानों से पांच एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर को तुरंत सेवा में लगाया गया, जिससे अधिकतम बचाव क्षमता और परिचालन पहुंच सुनिश्चित हुई। बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त हेलीकॉप्टर तैयार हैं।" अधिकारियों ने बताया कि बचाव का अनूठा नमूना पेश करते हुए जम्मू के अखनूर में बाढ़ग्रस्त इलाकों से 12 सैन्य टुकड़ियों और तीन महिला बीएसएफ कांस्टेबल सहित 11 बीएसएफ कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शाम को भारतीय वायुसेना के एक सूत्र ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों तक पीने का पानी और खाने के पैकेट जहाज के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं।

End Of Feed