चण्डीगढ़

Punjab Flood: भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर, कपूरथला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पंजाब के कपूरथला में लगातार जारी भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी अपील की है। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है। वर्तमान में सतलुज, रावी और ब्यास नदियां उफान पर बह रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Punjab Flood News: पंजाब में कपूरथला जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के लोगों से लगातार बारिश के बाद ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर रविवार को अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर 2.35 लाख क्यूसेक तक बढ़ गया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है।

बाढ़ की चपेट में पंजाब

कपूरथला में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पांचाल ने कहा कि लोगों की जान बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है इसलिए प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेना और राज्य आपदा मोचन बल के दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लगातार पहुंचा रहे हैं। सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ इलाके के गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

पंजाब के 8 जिले बाढ़ की चपेट में

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास एवं रावी नदियां उफान पर हैं और पंजाब बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गांव पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के हैं।

End Of Feed