चण्डीगढ़

पंजाब मे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा गिरफ्तार, पांच पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे बलजिंदर सिंह उर्फ़ रैंच (निवासी बठिंडा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पाँच .32 बोर पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करता था, जिन्हें जेल में बंद उसके सहयोगी मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी के जरिए खरीदा गया था।

FollowGoogleNewsIcon

संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक गुर्गे को पांच .32 बोर पिस्तौलों और 10 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ़ रैंच निवासी माही नंगल, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। आरोपी की आपराधिक पृष्टभूमि है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पंजाब मे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा गिरफ्तार।(फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ डिजिटल)

गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था सरहदी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना भंग करने के लिए गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर उसके मुख्य सहयोगी मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी (जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है) के ज़रिये खरीदे गए थे।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच जारी है। गोल्डी बराड़ लगातार विदेश में बैठकर पंजाब में अपने गुर्गों के जरिए अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पंजाब में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां उसके नाम पर लोगों से फिरौती मांगी गई है। पंजाब के लगा अलग जिलों में हुई फायरिंग की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया है।

End Of Feed