शहर

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण; लोगों से की मुलाकात

पंजाब में भीषण बाढ़ के कारण गुरदासपुर और अन्य क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने NDRF और SDRF कर्मियों तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
PM Modi Punjab Visit (Photo: ANI)

प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब दौरा (फोटो: ANI)

PM Modi Punjab Visit: भीषण बाढ़ के कारण पंजाब के गुरदासपुर और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मियों से मुलाकात कर बाढ़ की स्थिति का मूल्यांकन किया और राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। पंजाब के राज्य मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के पास केंद्र सरकार से बकाया 60,000 करोड़ रुपये हैं, जिन्हें तुरंत जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि बाढ़ से हुए नुकसान को कम करने के लिए पंजाब को अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएं। राज्य और केंद्र सरकार प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited