शहर

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही; मलबे में दबे कई मकान, भारी नुकसान की आशंका

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही हुई है। अबतक आई जानकारी के मुताबिक पांच लोग लापता थे, जिनमें से 2 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है और तीन लोगों की तलाश अभी जारी है।
chamoli cloudburst news update

उफनी नदी के साथ आए मलबे में कई मकान दबे

Cloudburst News Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। नंदप्रयाग के पास बसे नगर पंचायत नंदानगर देर रात दो जगह बादल फट गए। इस आपदा में वार्ड कुन्तरि लगाफाली और धुर्मा इलाके में 6 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

पांच लोग लापता, दो बचाए

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 5 लोग लापता हो गए थे। राहत-बचाव दल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

राहत और बचाव कार्य तेज

मौके पर मेडिकल टीम पहुंच चुकी है और तीन 108 एम्बुलेंस भी रवाना की गई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत-बचाव कार्यों के लिए NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात कर दी हैं। SDRFकी टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, जबकि NDRF की एक टीम गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण भी राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढ़ने और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की है।

नुकसान का आकलन मुश्किल

बीती रात की तबाही के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और लापता व्यक्तियों की तलाश में जुट गईं। साथ ही, चिकित्सा दल भी घटनास्थल पर तैनात हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल नुकसान का सटीक आंकलन करना संभव नहीं है। बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही घटना की पूरी तस्वीर सामने आएगी और असल नुकसान का पता चल पाएगा।

मौसम विभाग की चेतावनी

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों, जैसे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, घनसाली, शिवपुरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, चंबा, मसूरी और धनोल्टी में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited