दिल्ली

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देशभर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स के प्रदूषण की रियल टाइम निगरानी के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन प्लांट्स में छह प्रमुख प्रदूषण मानकों पर सतत निगरानी की जाएगी। यह कदम विशेषकर दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों में कचरे के प्रभावी प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Pollution Real Time Monitoring: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देशभर में कचरे को जलाकर बिजली बनाने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स के प्रदूषण की निगरानी के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब इन प्लांट्स में छह प्रकार के प्रदूषण मानकों की रियल टाइम निगरानी की जाएगी। यह कदम विशेषकर दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों में ठोस कचरे के प्रबंधन की समस्याओं को देखते हुए उठाया गया है।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स के प्रदूषण की रियल टाइम निगरानी के लिए नए दिशा-निर्देश (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

सीपीसीबी ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को तीन महीने के भीतर रियल टाइम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क तैयार करने का निर्देश दिया है। इस प्रणाली से प्रदूषण के स्तर में किसी भी प्रकार की वृद्धि का तुरंत पता लगाया जा सकेगा और आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।

निगरानी के छह मानकों में पार्टिकुलेट मैटर, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोजन क्लोराइड, हाइड्रोजन फ्लोराइड और कार्बन मोनोऑक्साइड शामिल हैं। इसके अलावा, लैंडफिल साइट से निकलने वाले लीचेट की भी रियल टाइम निगरानी की जाएगी।

End Of Feed