• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
दिल्ली

पूर्वी दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़; 24 घंटे में पुलिस ने पकड़े तीन झपटमार

पूर्वी दिल्ली के मदन विहार थाना पुलिस ने एक मोबाइल छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महज 24 घंटे में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी कम पढ़े-लिखे हैं और शराब के आदी हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

Delhi News: पूर्वी जिले के मदन विहार थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरबाज, आशीष उर्फ आशु और सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

mobile snatchers arrested in delhi

आराम की जिंदगी के लिए बनातर थे राहगीरों को शिकार (सांकेतिक तस्वीर)

2 सितंबर को हुई थी घटना

दरअसल, 2 सितंबर को मदन विहार थाने में एक पीसीआर कॉल मिली कि आईपी एक्सटेंशन स्थित आरएएस विहार अपार्टमेंट के पास एक महिला का मोबाइल फोन छीना गया है। सूचना पर सब-इंस्पेक्टर नवीन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन शिकायतकर्ता वहां नहीं मिलीं। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता, जो पेशे से स्कूल टीचर हैं, अपने कार्यस्थल चंदर विहार चली गई थीं। बाद में शिकायतकर्ता निकिता वर्मा थाने पहुंचीं और बताया कि उनका मोबाइल फोन तीन बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 304/2025, धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

100 से अधिक CCTV खंगाले

घटना की गंभीरता को देखते हुए मदन विहार थाना के एसएचओ के नेतृत्व और एसीपी मदन विहार की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सचिन त्यागी, हेड कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल अश्विनी शामिल थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक टीम ने आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें से एक संदिग्ध की पहचान अरबाज के रूप में हुई।

24 घंटे में हुई गिरफ्तारी

तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 सितंबर 2025 को गाजीपुर इलाके से अरबाज और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने तीसरे साथी सचिन का नाम उजागर किया। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।

रहा है आपराधिक इतिहास

आरोपी अरबाज (22) ने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह पेशे से बढ़ई है। वह शराब का आदी है और वह पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है। 22 वर्षीय आशीष उर्फ आशु, आईपी एक्सटेंशन का रहने वाला है, ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और खिलौनों की दुकान में मजदूरी करता है। वहीं, 21 वर्षीय सचिन, जो कोंडली का निवासी है, ने भी 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और रंगाई का काम करता है।

शराबी प्रवृत्ति के हैं आरोपी

पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी शराबी प्रवृत्ति के हैं और पैसों की जरूरत को पूरा करने और ऐशो-आराम वाली जिंदगी जीने के लिए स्नैचिंग करते थे। ये खासकर उन राहगीरों को निशाना बनाते थे जो अकेले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे होते। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शु...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed