दिल्ली

ट्रंप कायर, अमेरिका पर केंद्र सरकार 75 % टैरिफ लगाए -केजरीवाल

केजरीवाल ने हीरा उद्योग का मुद्दा भी उठाया और बताया कि जिस तरह अमेरिका ने भारतीय हीरे पर 50% टैरिफ लगाया, उससे गुजरात का हीरे उद्योग भी बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने स्थानीय किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के लाभ और सुरक्षा की बात की । साथ ही अमेरिका पर 75% टैरिफ लगाने की मांग की ।
kejriwal-3f

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फोटो- AAP)

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में कपास किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं । गुजरात में उनकी किसान महापंचायत भारी बारिश के कारण रद्द हो गई, लेकिन एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए उनका संदेश राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर रहा ।

कपास किसानों का मुद्दा उठाया

अरविंद केजरीवाल का मुख्य बयान कपास पर केंद्र सरकार द्वारा आयात ड्यूटी हटाने के फैसले के विरोध में था। केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका से सस्ता कपास आयात होने के कारण कई राज्यों के किसानों को नुकसान होगा । जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब के कपास किसान शामिल हैं। उन्होंने इस नीति को किसान विरोधी बताया और कहा कि इससे लाखों किसानों की आजीविका पर संकट आ गया है।

केंद्र सरकार पर तीखा हमला

अपने भाषण में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि " केंद्र सरकार ने चोरी-छिपे अमेरिका से आने वाली कपास पर 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटाकर देश के किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है। " उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने “चुपचाप निर्णय लेकर” भारत के किसानों की अनदेखी की है। उन्होंने मांग की कि अमेरिकी कपास पर फिर से शुल्क लगाया जाए और भारतीय किसानों को बाजार में सुरक्षा दी जाए ।

हीरा उद्योग और स्थानीय मुद्दे

केजरीवाल ने हीरा उद्योग का मुद्दा भी उठाया और बताया कि जिस तरह अमेरिका ने भारतीय हीरे पर 50% टैरिफ लगाया, उससे गुजरात का हीरे उद्योग भी बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने स्थानीय किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के लाभ और सुरक्षा की बात की । साथ ही अमेरिका पर 75% टैरिफ़ लगाने की मांग की । केजरीवाल ने कहा " ट्रंप एक कायर व्यक्ति हैं । कुछ और देशों पर ट्रंप ने इसी तरह ज़्यादा टैरिफ़ लगाया था लेकिन वो देश ट्रंप के सामने झुके नहीं बल्कि उन्होंने भी अमेरिका पर और ज़्यादा टैरिफ़ लगा दिया तो ट्रंप प्रशासन को उनके सामने झुकना पड़ा "

किसानों के हक की लड़ाई का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि उनका यह दौरा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई का प्रतीक है ।

कांग्रेस पर भी निशाना साधा

केजरीवाल ने कहा की इन सब मुद्दों पर कांग्रेस चुप है । कांग्रेस को किसानों और हीरा कारोबारियों से कोई लेना देना नहीं है । कांग्रेस को बीजेपी की नौकरी - चाकरी करनी है वो इसमें ही मस्त हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited