दिल्ली

मोदी सरकार के GST रिफार्म्स का व्यापारियों ने किया स्वागत, दिवाली तक 50 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद

मोदी सरकार के जीएसटी रिफार्म्स का व्यापारिक संगठन CTI ने स्वागत किया। नवरात्रि से दिवाली तक 50 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना जताई गई। स्वदेशी सामान की बिक्री बढ़ने से घरेलू बाजार को बड़ी मजबूती मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई बड़ी कटौती का व्यापार और उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने स्वागत किया है। संगठन का कहना है कि इन रिफार्म्स से आम जनता को राहत मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

IMG-20250905-WA0002.jpg

CTI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से लोग खरीददारी रोककर जीएसटी काउंसिल की बैठक का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दरें घटी हैं, अब टीवी, फ्रिज, एसी, कार, मोटरसाइकिल, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की खरीद में तेजी आएगी।

नवरात्रि और दिवाली पर बंपर कारोबार

End Of Feed