दिल्ली

Delhi News: नेहरू प्लेस में जल्द खुलेगा मल्टी-लेवल कार पार्क, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से मिलेगी राहत

दिल्ली के नेहरू प्लेस में बन रही मल्टी-लेवल कार पार्किंग का काम सितंबर के मध्यम में पूरा हो जाएगा। डीडीए इस प्रोजेक्ट को लगभग 62 करोड़ की लागत से बना रहा है, जिसमें इस छह मंजिला पार्किंग कॉम्प्लेक्स में 660 दोपहिया और 352 चारपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। इसके शुरू होने से पार्किंग की दिक्कतें दूर होंगी और ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Nehru Place Car Parking: दिल्ली के नेहरू प्लेस में अब जल्द ही पार्किंग की समस्या से राहत मिलने वाली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) यहां मल्टी-लेवल कार पार्किंग का निर्माण कर रहा है। सितंबर के मध्य तक यह पार्किंग स्थल बनकर तैयार हो जाएगा। अभी इस प्रोजेक्ट में अंतिम चरण के कार्य चल रहे हैं। साथ ही इसके लिए फायर डिपार्टमेंट समेत विभिन्न विभागों से जरूरी एनओसी (NOC) लेने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस प्रोजेक्ट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ईवी चार्जिंग स्टेशन, लिफ्ट, सीसीटीवी जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।

सांकेतिक फोटो (istock)

352 चारपहिया वाहन खड़े होने की सुविधा

यह मल्टी लेवल कार पार्क करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह पार्किंग सुविधा लगभग 29,624 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी। इसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर समेत छह मंजिला पार्किंग होगी। इस पार्किंग सुविधा में 660 दोपहिया वाहन और 352 चारपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके शुरू होने से नेहरू प्लेस के दुकानदारों और आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे सड़क किनारे लगने वाले वाहनों की भीड़ में कमी आएगी। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या में भी सुधार होगा।

मल्टी-लेवल कार पार्क में जरूरी सुविधाएं

इस बहु-स्तरीय कार पार्क में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस प्रोजेक्ट में दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे जलभराव और पानी की बर्बादी जैसी समस्याओं का निपटारा किया जा सकेगा। साथ ही पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरण भी होंगे।

End Of Feed