दिल्ली

दिल्ली में इंटरस्टेट मोबाइल तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 228 महंगे फोन समेत सरगना गिरफ्तार

​​दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े संगठित मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
दिल्ली में इंटरस्टेट मोबाइल तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 228 महंगे फोन समेत सरगना गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े संगठित मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सरगना मोहतार शेख समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 228 महंगे मोबाइल फोन और तीन देसी कट्टे बरामद किए हैं। यह गिरोह पिछले 4-5 वर्षों से सक्रिय था और अब तक करीब 1 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन नेपाल और बांग्लादेश की तस्करी नेटवर्क को सप्लाई कर चुका है।

गिरफ्तारी कैसे हुई

2 सितंबर की शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात रिसीवर मोहतार शेख अपने दो साथियों के साथ दिल्ली में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने सराय काले खां स्थित वेस्ट-टू-वंडर पार्क के पास जाल बिछाया। शाम करीब 7:15 बजे तीनों आरोपी दिखाई दिए और टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन बैगों में भरे 228 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद फोनों में एप्पल जैसे प्रीमियम ब्रांड भी शामिल हैं, जिनकी कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये तक आंकी जा रही है।

सरगना और उसका नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों में मोहतार शेख (33), मोहम्मद गुलु शेख (33) और अब्दुल शमीम (22) शामिल हैं, जो सभी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि मोहतार शेख ही इस नेटवर्क का सरगना है। वह दिल्ली-एनसीआर के स्नैचरों और चोरों से महंगे फोन बेहद कम दामों में खरीदता और फिर बिचौलियों के ज़रिए नेपाल व बांग्लादेश में ऊँचे दामों पर बेचवाता था।

बड़ा खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली में बढ़ रही स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं के पीछे बड़ी वजह है। तस्करी का यह धंधा न केवल स्थानीय अपराध को बढ़ावा दे रहा था, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर चुका था। फिलहाल पुलिस अन्य सप्लायरों और विदेशी रिसीवरों की तलाश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited