दिल्ली

Delhi News: बालकनी में खेल रही थी बच्ची, 11वें फ्लोर से गिरने से दर्दनाक मौत

दिल्ली के नरेला स्थित एक अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से ढाई साल की बच्ची नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अपने भाई के साथ बालकनी में खेल रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली के नरेला इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिंद अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से ढाई वर्षीय मासूम बच्ची मीरा की गिरकर मौत हो गई। मीरा अपने भाई के साथ बालकनी में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह रेलिंग पर चढ़ गई और अचानक नीचे गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

सांकेतिक फोटो

3 महीने पहले ही अपार्टमेंट में हुए शिफ्ट

मीरा के पिता उमेंद्र कुमार रिक्शा चलाते हैं, जबकि मां आरती पास की एक फैक्ट्री में काम करती हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा मैनपुरी निवासी यह परिवार करीब तीन महीने पहले ही हिंद अपार्टमेंट में रहने आया था। हादसे के समय दोनों माता-पिता अपने काम पर गए हुए थे और बच्चे घर पर अकेले थे। शाम को उमेंद्र को फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी छत से गिर गई है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया।

अपार्टमेंट में 3 फुट की रेलिंग

अपार्टमेंट में केवल तीन फुट ऊंची रेलिंग होने के कारण इस तरह का हादसा हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर बालकनी में जाल लगाया गया होता तो मीरा की जान बच सकती थी। इस घटना से अपार्टमेंट के लोग बेहद दहशत में हैं और बालकनी की सुरक्षा को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। मीरा के माता-पिता गहरे सदमे में हैं, जबकि उनके दोनों बेटे भी इस दर्दनाक हादसे से आहत हैं।

End Of Feed