दिल्ली

दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की आहट; 12 पक्षियों की मौत के बाद Zoo अनिश्चितकाल के लिए बंद

दिल्ली के चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के चलते अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। अबतक 12 चिड़ियों की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से पूरे परिसर की निगरानी रखी जा रही है। सैंपल्स के निगेटिव आने के बाद ही चिड़ियाघर को खोला जाएगा।
delhi zoological park closed

बर्ड फ्लू के चलते बंद किया गया दिल्ली का चिड़ियाघर

Delhi Zoo Closed: दिल्ली चिड़ियाघर में पिछले कुछ दिनों में 12 पक्षियों की मौत हो गई है, जिनमें से कुछ में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि हुई है। चार पक्षी अभी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को शनिवार से ही बंद कर दिया गया है और पूरे परिसर में सफाई और निगरानी तेज कर दी गई है। स्टाफ को मास्क और दस्ताने पहनने के निर्देश दिए गए हैं।

सैंपल मिले H5N1 पॉजिटिव

प्रारंभिक जांच में मृत पक्षियों के सैंपल्स में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए पूरे परिसर में कड़े सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं। चिड़ियाघर में रोजाना दो बार निगरानी की जा रही है और साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन का काम तेज कर दिया गया है। चिड़ियाघर मे सभी पक्षियों और जानवरों की सेहत पर CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और स्टाफ को मास्क, दस्ताने और शू कवर जैसी सुरक्षा सामग्री दी गई है।

4 पक्षियां देखरेख में

अबतक जिन 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है, उनमें छह पेंटेड स्टॉर्क और दो ब्लैक-हेडेड आइबिस वॉटर एवियरी शामिल हैं, जबकि चार प्रवासी स्टॉर्क तालाबों के पास मृत पाए गए हैं। चार पक्षियों के नमूने बर्ड फ्लू पॉजिटिव निकले हैं। जिन्हें अलग रखकर इलाज किया जा रहा है।

तीसरी बार मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा

यह तीसरी बार है जब बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली चिड़ियाघर को बंद किया गया है। इससे पहले 2021 और 2016 में भी इसी कारण से ज़ू को बंद करना पड़ा था। चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा है कि अब किसी भी पक्षी की मौत को संभावित बर्ड फ्लू केस मानकर कार्रवाई की जा रही है। आगे जाकर अगर मौतें रुक जाती हैं, तो हर 15 दिन पर सैंपल टेस्टिंग की जाएगी। जब तक लगातार कई टेस्ट निगेटिव नहीं आते, तब तक चिड़ियाघर नहीं खोला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited