दिल्ली

यात्रियों के लिए खुशखबरी...दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा तक लग्जरी बस सेवा का हुआ शुभारंभ

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने फ्लिक्सबस के साथ मिलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए प्रीमियम लग्जरी बस सेवा शुरू की है। यह सेवा यात्रियों को मात्र 199 रुपये में 24 घंटे की सुविधा प्रदान करेगी। इसका लक्ष्य हवाई अड्डे तक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ाना और यात्रियों को विश्वसनीय विकल्प देना है।
Delhi Airport Launches Luxury Bus Service (Symbolic Photo Canva)

दिल्ली हवाई अड्डे पर लग्जरी बस सेवा शुरू

Delhi Airport Luxury Bus Service: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दिल्ली हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए फ्लिक्सबस के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एक प्रीमियम लग्जरी बस सेवा शुरू की जा रही है। जानकारी के मुताबिकस, इस सेवा के माध्यम से यात्री मात्र 199 रुपये में आरामदायक सफर का लाभ उठा सकेंगे।

डायल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। फिलहाल, लगभग 20 प्रतिशत यात्री दिल्ली हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि इस नई सुविधा के बाद इस हिस्सेदारी में और इजाफा होगा। डायल, जीएमआर समूह के नेतृत्व में बना एक संघ है, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited