दिल्ली

गुड न्यूज! दिल्ली होगी वायर फ्री, मुंबई की तर्ज पर तारों का जंजाल होगा खत्म; शालीमार बाग से काम शुरू

Delhi News: मुंबई के तरह ही दिल्ली को वायर फ्री बनाने की दिशा में कदम उठा लिया गया है। शालीमार बाग में दिल्ली की सीएम और विद्युत मंत्री ने ओवरहेड से अंडरग्राउंड नेटवर्क BH जनता फ्लैट्स के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। आने वाले समय में दिल्ली में एक भी तारे दिखाई नहीं देगी।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Underground Wiring Project: दिल्ली के लोगों को हवा में लटकती हुई बिजली की तारों से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कार्य कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विद्युत मंत्री आशीष सूद ने शालीमार बाग में ओवरहेड से अंडरग्राउंड नेटवर्क BH जनता फ्लैट्स के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

दिल्ली में अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ

अब मुंबई की तरह दिल्ली भी वायर फ्री शहर बन जाएगा और हवाओं में झुलती हुई तारे दिखना बंद हो जाएगी। तारों के टूट कर गिरने से होने वाली दुर्घटनाएं भी थम जाएंगी और खराब मौसम में बिजली की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में पेश हुए वार्षिक बजट 2025-26 में शहर की सुरक्षा और सौंदर्य को बढ़ाने के उद्देश्य से बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए 1 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी। इस वादे को पूरा करने की शुरुआत हो गई है।

अंडरग्राउंड नेटवर्क के शुभारंभ पर दिल्ली सीएम ने क्या कहा

End Of Feed