दिल्ली

Delhi: रामलीला और दुर्गापूजा के आयोजनों को लेकर 1200 यूनिट तक फ्री बिजली भी देगी सरकार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी आयोजकों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े से जोड़ें।
delhi.

दुर्गापूजा के आयोजनों को लेकर 1200 यूनिट तक फ्री बिजली भी देगी सरकार

दिल्ली सरकार ने इस बार रामलीला और दुर्गापूजा के आयोजनों को और आसान और भव्य बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि अब इन धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सभी प्रकार की अनुमतियां एक ही जगह सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेंगी। इससे आयोजकों को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

पहली बार हर आयोजन को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए अब केवल 25% सिक्योरिटी राशि ही जमा करनी होगी, यानी पिछली बार के मुकाबले अब सिर्फ चौथाई राशि में ही बिजली मिल सकेगी।

आयोजन स्थलों पर सफाई, पानी, एंबुलेंस, स्वास्थ्य शिविर, फायर टेंडर, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सरकार की ओर से किए जाएंगे। इसके लिए हर जिले में एक समिति बनाई जाएगी, जो आयोजकों की समस्याएं तुरंत हल करेगी। एक समिति का नेतृत्व दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह करेंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी आयोजकों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े से जोड़ें। आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम भी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार प्रभु श्रीराम की कृपा और जनता के आशीर्वाद से बनी है और अब उसका मकसद है कि दिल्ली के हर पर्व को भव्य, सुरक्षित और सार्थक बनाया जाए। आयोजनों के जरिए साफ-सफाई, पर्यावरण बचाव, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और स्वदेशी अपनाने जैसे संदेश भी लोगों तक पहुंचाए जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited