दिल्ली

Delhi HC Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, दिल्ली पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए हाईकोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस धमकी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi HC Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह ईमेल हाईकोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा गया था, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

ईमेल पर आई थी धमकी

पुलिस ने न्यू ब्लॉक को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके चलते कई कोर्ट रूम में चल रही सुनवाई को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। फिलहाल दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाईकोर्ट परिसर की बारीकी से जांच कर रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने धमकी भरे मेल की जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले भी दिल्ली-NCR के कई स्कूलों और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क हैं। हाईकोर्ट जैसी संवेदनशील जगह को निशाना बनाए जाने की कोशिश को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

End Of Feed