दिल्ली

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार लैपटॉप भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल किया है।
Police.

दिल्ली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया (फोटो - iStock)

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 45 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइल फोन हाल ही में मुंबई के लालबागचा राजा की शोभायात्रा और अन्य विसर्जन स्थलों से चोरी किए गए थे। मुंबई पुलिस की सूचना पर सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया।

लालबागचा राजा के विसर्जन के दौरान मोबाइल स्नैचरों ने उठाया लाभ

न्यूज एजेंसी पीटीआई - भाषा के अनुसार लालबागचा राजा के विसर्जन में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जेबकतरों और स्नैचरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मुंबई पुलिस के अनुसार, जुलूस के दौरान 100 से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं। मोबाइल चोरी के अलावा सोने की चेन चोरी के भी कई मामले सामने आए थे।

चोरी के लैपटॉप बरामद

इससे पहले, 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे पूर्वी जिला पुलिस ने चोरी के मामलों पर नकेल कसते हुए एक सक्रिय चोर को गिरफ्तार किया था। मंदावली थाना की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से एक चोरी किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी किया गया एक लैपटॉप बरामद किया। यह मामला मंदावली थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 80077185/25 के तहत पाया गया। आरोपी मनीष शर्मा महज तीसरी कक्षा तक पढ़ा है और श्रमिक का काम करता था। लेकिन उसने जल्दी पैसे कमाने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की राह पकड़ ली। अब तक वह चार आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited