दिल्ली

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश

दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। पार्षदों ने अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, कबाड़ियों के आतंक और सफाई जैसे मुद्दों को उठाया। अधिकारियों को 17 सितंबर से पहले सफाई अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: शाहदरा दक्षिणी जोन के दिल्ली नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर पार्षदों ने चर्चा की। बैठक में अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, कबाड़ियों की अवैध गतिविधियां, अवैध मीट की दुकानें और पार्कों की दुर्दशा जैसे विषय प्रमुख रूप से सामने आए। निर्णय लिया गया कि निगम अधिकारी सोमवार से अवैध कबाड़ी दुकानों को सील करना शुरू करेंगे और प्रत्येक वार्ड में शाम 5 बजे से रात 8 बजे के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर नगर निगम का एक्शन (फोटो: ANI)

भाजपा पार्षद रेणु चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक अवैध मीट की दुकान को बंद करवाया था, लेकिन वह दोबारा चालू हो गई। बैठक में ज़ोन चेयरमैन राम किशोर शर्मा ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृत पशुओं को कुछ ही घंटों के भीतर उठाया जाना चाहिए, अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। मयूर विहार फेज-3 और गांधी नगर जैसे क्षेत्रों में अवैध पार्किंग की समस्याएं भी उठाई गईं, जिन पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई।

इसके अलावा, बैठक में आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग पॉइंट बनाने और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने का सुझाव भी दिया गया। पार्षदों ने सफाई कार्यों में संसाधनों की कमी पर चिंता जताई और कहा कि जब तक पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते, दिल्ली को कचरे से मुक्त करना संभव नहीं होगा। अंत में, चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 17 सितंबर से पहले सफाई अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए।

End Of Feed