दिल्ली

दिल्ली को जलभराव से मिलेगी मुक्ति; PWD ने पेश किया 70 मिमी बारिश झेलने में सक्षम नया ड्रेनेज मास्टर प्लान

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक नया और अत्याधुनिक ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया है। यह योजना 70 मिमी प्रति घंटे तक की बारिश को संभालने में सक्षम होगी और इसे अगले 30 वर्षों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इसमें तकनीकी नवाचार, हरित अवसंरचना और समुदाय-आधारित भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है।
Delhi PWD Unveils Advanced Drainage Master Plan (Symbolic Photo: Canva)

दिल्ली PWD का नया ड्रेनेज मास्टर प्लान (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Delhi Drainage Master Plan: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने राजधानी की जलभराव की पुरानी समस्या से निपटने के लिए एक नया और अत्याधुनिक ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया है। यह नया प्लान 70 मिमी प्रति घंटे तक की बारिश को संभालने में सक्षम होगा, जबकि इससे पहले 1976 में लागू किए गए मास्टर प्लान की क्षमता महज 25–30 मिमी प्रति घंटे थी। इस व्यापक योजना को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया जाएगा। यह अगले 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इसमें जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है।

नए ड्रेनेज मास्टर प्लान की प्रमुख विशेषताओं में मौजूदा नालों, जलाशयों और हरित क्षेत्रों को एकीकृत करना शामिल है। इसमें अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा ताकि जलनिकासी प्रणाली अधिक सक्षम और टिकाऊ बन सके। इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए वर्षा की तीव्रता में संभावित 11% वृद्धि को भी डिज़ाइन में शामिल किया गया है। दिल्ली में पिछले पांच दशकों में हुए तेजी से शहरीकरण और भूमि उपयोग में बदलावों को भी इस योजना में ध्यान में रखा गया है। प्रकृति-आधारित समाधान और हरित अवसंरचना जैसे उपायों को प्राथमिकता दी गई है ताकि न केवल जलभराव कम हो, बल्कि भूजल पुनर्भरण और जैव विविधता को भी बढ़ावा मिले।

योजना का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है इसका समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण। इसमें विभिन्न सरकारी एजेंसियों और स्थानीय हितधारकों को शामिल किया जाएगा, ताकि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, स्थिरता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके। यह नया मास्टर प्लान न केवल जलभराव को कम करेगा, बल्कि इससे हर साल होने वाले आर्थिक नुकसान को भी घटाने में मदद मिलेगी, जिससे दिल्ली एक अधिक सक्षम और जलवायु-संवेदनशील शहर की दिशा में आगे बढ़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited