दिल्ली पुलिस ने सुलझाई रोहिणी के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी; बाइक का अधूरा नंबर प्लेट बना बड़ा सुराग

बिहार के सुपौल से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी (सांकेतिक तस्वीर)
Delhi News: रोहिणी के सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड के पास 25 अगस्त तड़के हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्या के आरोप में दो नाबालिग समेत कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार आरोपी बिहार के दरभंगा और सुपौल जिले से पकड़े गए हैं।
पुलिस ने बताया था ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस पुलिस ने बताया कि यह हत्या एक बर्थडे पार्टी के बाद हुई, जहां आरोपितों ने काव्यान नामक 15 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला किया क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री देने से इनकार कर दिया था। इस हत्या को पुलिस ने ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस बताया, क्योंकि शुरुआती जांच में आरोपितों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला था, केवल वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का अधूरा नंबर पुलिस के पास था।
अधूरा नंबर बना सुराग
पुलिस ने घटनास्थल के 15 किलोमीटर के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध मोटरसाइकिल की गतिविधि पर नजर रखी। लेकिन पूरे नंबर के अभाव में पुलिस को करीब 111 मिलती-जुलती मोटरसाइकिलों की जांच करनी पड़ी। अंततः आयुष नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की पहचान हुई, जो शाहबाद डेरी में पंजीकृत थी। आयुष फरार था, लेकिन बाद में नारायणा बस डिपो से उसे गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसकी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी
आयुष की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों के नाम सामने आए, लेकिन वे सभी बिहार भाग गए थे। पुलिस ने बिहार के सुपौल और दरभंगा जिलों से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग हैं। रोहिणी पुलिस ने सुधांशु उर्फ मोनू और प्रशांत को भी दबोच लिया है।
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक, 24-25 अगस्त की रात को रोहिणी के एक होटल में बर्थडे पार्टी हुई थी। पार्टी के बाद आरोपी सुधांशु, प्रशांत, दो नाबालिग और आयुष की मोटरसाइकिल पर एम2के से स्नैक्स व कोल्ड ड्रिंक खरीदने निकले। फिर सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड पर काव्यान से उनकी मुलाकात हुई। जब काव्यान ने प्रतिबंधित सामग्री देने से मना किया, तो आरोपितों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वे होटल भागे और कपड़े बदलकर तीन आरोपी बिहार फरार हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited