दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने सुलझाई रोहिणी के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी; बाइक का अधूरा नंबर प्लेट बना बड़ा सुराग

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में 25 अगस्त को एक किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किशोर पर चाकू से हमला किया, क्योंकि उसने बर्थडे पार्टी के दौरान उन्हें प्रतिबंधित सामग्री देने से मना कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोटरसाइकिल के अधूरे नंबर प्लेट के आधार पर इन आरोपियों को बिहार से पकड़ा।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: रोहिणी के सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड के पास 25 अगस्त तड़के हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्या के आरोप में दो नाबालिग समेत कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार आरोपी बिहार के दरभंगा और सुपौल जिले से पकड़े गए हैं।

बिहार के सुपौल से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी (सांकेतिक तस्वीर)

पुलिस ने बताया था ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस पुलिस ने बताया कि यह हत्या एक बर्थडे पार्टी के बाद हुई, जहां आरोपितों ने काव्यान नामक 15 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला किया क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री देने से इनकार कर दिया था। इस हत्या को पुलिस ने ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस बताया, क्योंकि शुरुआती जांच में आरोपितों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला था, केवल वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का अधूरा नंबर पुलिस के पास था।

अधूरा नंबर बना सुराग

पुलिस ने घटनास्थल के 15 किलोमीटर के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध मोटरसाइकिल की गतिविधि पर नजर रखी। लेकिन पूरे नंबर के अभाव में पुलिस को करीब 111 मिलती-जुलती मोटरसाइकिलों की जांच करनी पड़ी। अंततः आयुष नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की पहचान हुई, जो शाहबाद डेरी में पंजीकृत थी। आयुष फरार था, लेकिन बाद में नारायणा बस डिपो से उसे गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसकी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी

आयुष की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों के नाम सामने आए, लेकिन वे सभी बिहार भाग गए थे। पुलिस ने बिहार के सुपौल और दरभंगा जिलों से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग हैं। रोहिणी पुलिस ने सुधांशु उर्फ मोनू और प्रशांत को भी दबोच लिया है।

End Of Feed