दिल्ली

पूर्वी दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़; 24 घंटे में पुलिस ने पकड़े तीन झपटमार

पूर्वी दिल्ली के मदन विहार थाना पुलिस ने एक मोबाइल छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महज 24 घंटे में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी कम पढ़े-लिखे हैं और शराब के आदी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: पूर्वी जिले के मदन विहार थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरबाज, आशीष उर्फ आशु और सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

आराम की जिंदगी के लिए बनातर थे राहगीरों को शिकार (सांकेतिक तस्वीर)

2 सितंबर को हुई थी घटना

दरअसल, 2 सितंबर को मदन विहार थाने में एक पीसीआर कॉल मिली कि आईपी एक्सटेंशन स्थित आरएएस विहार अपार्टमेंट के पास एक महिला का मोबाइल फोन छीना गया है। सूचना पर सब-इंस्पेक्टर नवीन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन शिकायतकर्ता वहां नहीं मिलीं। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता, जो पेशे से स्कूल टीचर हैं, अपने कार्यस्थल चंदर विहार चली गई थीं। बाद में शिकायतकर्ता निकिता वर्मा थाने पहुंचीं और बताया कि उनका मोबाइल फोन तीन बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 304/2025, धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

100 से अधिक CCTV खंगाले

घटना की गंभीरता को देखते हुए मदन विहार थाना के एसएचओ के नेतृत्व और एसीपी मदन विहार की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सचिन त्यागी, हेड कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल अश्विनी शामिल थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक टीम ने आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें से एक संदिग्ध की पहचान अरबाज के रूप में हुई।

End Of Feed